Tuesday, April 2, 2019

http://www.hindi.ind.in/stan.html

स्तन समस्या और उनका समाधान

आज पूरे विश्व में 40 प्रतिशत महिलाऐं अविकसित वक्षों से परेशान हैं, और यह समस्या काफी बढ़ती जा रही है, महिलाऐं वक्षों को विकसित करने व सुडौल बनाने हेतु तरह-तरह के व्यायाम व तेलों की मालिश करती हैं और एक से बढ़कर एक तकनीक अपनाती हैं, फिर भी वे आशानुकूल वक्ष विकसित नहीं कर पाती। आनुवांशिकता के कारण महिलाओं में यौवनावस्था में समुचित विकास न होना, हार्मोन्स का असंतुलन, खाने में आवश्यक प्रोटीन्स की कमी, शारीरिक रूप से कमजोर होना, वक्ष का ढीलापन, गर्भधारण के पश्चात व बच्चों को स्तनपान कराने के बाद वक्ष सुडौल नहीं रहते, जिसके कारण महिलाओं में हीनभावना आ जाती है, उनका विवाहित जीवन का भी पूरा सुख उठा पाना मुश्किल सा हो जाता है, पुरुष भी सुडौल स्तन को पसंद करते हैं तथा स्त्रियों का शारीर भी ढीले और बेडौल स्तन के कारण आकर्षक नहीं लगता।



No comments:

Post a Comment