http://www.hashmidawakhana.net/consultation-of-childlessness-in-hindi/
निसंतान लोगों के जरूर परामर्श
विवाह के बाद हर स्त्री पुरूष की यही इच्छा होती है कि उनके घर भी एक
नन्हा मुन्ना शिशु फूल के रूप में उनकी गृहस्थी की बगिया में खिले।n पुरुष
की कामना यही रहती है कि उस शिशु के रूप में उसकी वंश बेल विकसित हो तथा
पीढ़ी दर पीढ़ी उसका भी नाम चलता रहे लेकिन संतान न होने पर घर की खुशी,
कलह और अशांति में बदल जाती है। कई भोले-भाले लोग तो ढोंगी साधु संतों व
ताबीज गण्डों के चक्कर में पड़कर अपना समय और पैसा व्यर्थ में ही गवां देते
हैं। जिनके यहां संतान नहीं होती उन्हें पहले सन्तान न होने के कारण
स्त्री को ही दोष देते हैं लेकिन दोष स्वयं में ही होता है और व संतान के
लिए दूसरी शादी भी कर लेते हैं। ऐसी स्थिति जिन्दगी को और भी अधिक अस्त
व्यस्त कर देती है। नि:सन्तान लोगों को हमारा यही परामर्श
है कि सबसे पहले पति पत्नी दोनों अपना भली भांति शारीरिक जांच व जरूरी
टेस्ट करवाएं ताकि असली दोष का पता चल सके फिर उसी दोष का उपयुक्त इलाज
किसी योग्य चिकित्सक से कराएं ताकि उनको जल्दी ही सन्तान सुख प्राप्त हो
सके। यमं तो जह जगह आपको संतान प्राप्ति के बड़े बड़े विज्ञापन देखने को
मिल जाएंगे लेकिन असली इलाज वही जिससे कुछ लाभ की आशा मिले इसके लिए हम
आपको सही और उचित परामर्श देंगे तथा हमारा यही उद्देश्य रहेगा कि आप इधर
उधर न भटकें व्यथ में अपना समय और पैसे बर्बाद न करें तथा सही लाभ व सही
दिशा ज्ञान प्राप्त कर सकें।
No comments:
Post a Comment