Tuesday, March 19, 2019

http://www.hindi.ind.in/memory.html

रोजमर्रा की जिंदगी में तकनीक के बढ़ते दखल ने हमें बेहदआरामतलब बना दिया है। मोबाइल फोन, इंटरनेट से जिंदगीआसान तो हुई है लेकिन इसके नुकसान भी हैं। कोई सूचना यारहस्य यदि एक क्लिक की दूरी पर हो, तो कोई क्यों अपने दिमाग को कष्ट देना चाहेगा। लेकिन ये सुविधाएँ और ये आदतें विशेष रूप से मस्तिष्क की याद रखनेकी क्षमता पर घातक असर डाल रही हैं। और मनुष्य इन सुविधाओं का आदि बन कर अपने को नुकसान पहुंचा रहा है

No comments:

Post a Comment